बेनीपट्ट(मधुबनी। अरेर थाना क्षेत्र के भदुली गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। मारपीट में एक पक्ष की ओर से महिला समेत दो लोग जख्मी हुए है। जख्मियों का इलाज बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।जख्मियों की पहचान भदुली गांव के गोविंद मंडल और उसकी मां दुखनी देवी के रूप में हुई है।
1
बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के लोग घर निर्माण के बाद छज्जा निर्माण करा रहे थे। जिस पर जख्मियों ने ये कहते हुए रोक दिया की, जमीन मेरा है। विरोध कुछ ही देर बाद मारपीट में तब्दील हो गयी।
2
जख्मियों ने बताया कि दूसरे पक्ष के चार पांच लोग आए और हाथ में लिए रॉड और लाठी से मारपीट करने लगे। जिससे उनलोगों का सिर फूट गया। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने दोनों जख्मियों को उठाकर इलाज केलिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में अरेर थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक मारपीट के संबंध में कोई पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash