BNN News


राजधानी दिल्ली में दिल्ली आईटीओ स्थित संस्कार भारती में मैथिली साहित्य महासभा के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। जहां मैथिली के प्रसिद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था मैथिली साहित्य महासभा 'मैसाम' के अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष सुनीत ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें राहुल झा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने के लिए मिला जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल झा ने निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव सिन्हा व सुनीत ठाकुर को क्रमशः एक व दो वोट से हराकर जीत हासिल की। 

1

अध्यक्ष पद के लिए कुल 27 वोट पड़े, जिसमें सबसे अधिक 10 वोट राहुल झा को मिला वहीं संजीव सिन्हा व वर्तमान अध्यक्ष सुनीत ठाकुर को क्रमशः 9 व 8 वोट मिला। वहीं महासचिव पद पर केशव झा एवं सोनी चौधरी निर्विरोध व कोषाध्यक्षक पद पर आशीष नीरज निर्वाचित हुए। जानकारी के लिए बता दें कि निर्विरोध महासचिव चयनित हुए केशव झा मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत जगत गांव के निवासी हैं। केशव झा गांव से लेकर मुंबई, दिल्ली तक सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। 

2

इधर मैसाम चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी टीएन झा बनाये गये थे, जिनके नेतृत्व में कार्यकारिणी निर्वाचन से जुड़ी सभी औपचारिकता पूरी की गई। गौरतलब है कि मैथिली भाषा के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य के साथ मैथिली साहित्य महासभा का गठन किया गया था। अपने संक्षिप्त समय में मैसाम ने साहित्यि व सांस्कृतिक से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम का सफल संपादन कर चुकी है।

जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस अवसर पर हर वर्ष 21 फरवरी को वार्षिक संगोष्ठी, सितम्बर महीने में 'एकल व्याख्यानमाला' सहित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन व साहित्य वार्षिकी 'अपूर्वा'क प्रकाशन प्रमुख है। इसके अलावे मैथिली भाषा में उत्कृष्ट रचना करने वाले युवा साहित्यकारों को लेखन में प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष मैसाम युवा सम्मान भी प्रदान किया जाता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post