कलुआही(मधुबनी)। थाना की पुलिस ने कलुआही प्रखंड के उप प्रमुख चंदन यादव से 20 दिसंबर की रात्रि लूटपाट करने वाला तीन आरोपी कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल निवासी जय गुरुदेव यादव, किशुन ठाकुर एवं सुमन ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
1
उक्त जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की 20 दिसंबर की रात्रि उप प्रमुख चंदन यादव नाजीरपुर से अपने घर जा रहा था की कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर मलमल गांव मे नवटोलिया के निकट कुछ अपराधियों ने रोक कर के साथ मारपीट किया एवं मोबाइल तथा 110 रुपया छीन लिया जिसके आलोक में उप प्रमुख ने कलुआही थाना में थाना कांड संख्या 271/2023 दर्ज कराया था।
2
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत सोमवार की रात्रि उक्त तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया एवं इसके पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद कर लिया। तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Follow @BjBikash