बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के दामोदरपुर गांव में जंगली पेड़ काटने गए मजदूरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर भागने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीणों ने हरे पेड़ की कटाई पर आपत्ति व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकार जल जीवन हरियाली का नारा देकर योजना चला रही है । वहीं, कुछ लोग पेड़ की अवैध कटाई में लगे रहते है।
1
उधर, ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को भी इस तरह के करतूत की जानकारी दी। हालांकि, वन विभाग का कहना था की, उक्त क्षेत्र उनके नोटिफाइड क्षेत्र से बाहर है। ऐसे में वन विभाग उस पर कार्रवाई नहीं कर पायेगी।
2
उधर, समाजसेवी गौरव मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर यूपी के थे। जो दामोदरपुर के सरकारी जमीन पर उगे पिठ्ठो के पेड़ की कटाई केलिए पहुँचे थे। सभी मजदूर पेड़ कटाई के लिए मशीन लेकर आये थे। पेड़ कटाई की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुँच कर आपत्ति व्यक्त करते हुए मजदूरों को रोक इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों के द्वारा स्थल पर नहीं आने पर सभी मजदूरों को वहां से भगा दिया गया और भविष्य में इस तरह के कार्य नहीं करने की नसीहत दी गयी।
Follow @BjBikash