बासोपट्टी में एक सोना चांदी के दुकान का शटर काट कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। दुकानदार रामबाबू ठाकुर ने बताया कि दुकान का शटर काट कर दुकान ने घुस लॉकर में रखे लगभग लाखो का जेवर चुरा ले गया।
1
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र के 150 मीटर की दूरी पर पोस्ट ऑफिस कैम्पश के अंदर ज्योतिष आभूषणालय का सोना चांदी का दुकान था। दुकान रात में बंद कर घर चला गया। सुबह में आसपास के लोगों ने फोन कर बताया की आपके दुकान का शटर काट कर चोरी हुआ है। जब आ कर देखा की दुकान का शटर काटकर चोरी हुआ है। जब दुकान में घुसा तो सारा सामान दुकान का बिखरा हुआ था, दुकान में लगा तिजोरी टूटा हुआ हैं। तिजोरी में रखा पैसा सहित करीब लगभग 5 लाख का सोना चांदी का सामान चोरों ने चोरी कर अपने साथ ले गया।
2
इसके बाद घटना की जानकारी बासोपट्टी पुलिस को दी। बासोपट्टी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया की चोरी की घटना की जानकारी मिली है। सूचना मिलने के साथ पुलिस टीम भेजी गई हैं। जांच कराई जा रही है। अभी दुकानदार की तरफ से आवेदन नहीं मिला हैं। मिलने के साथ कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash