बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर रविवार को 32, बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित मतदान केंद्र 49 से संबद्ध चार वरिष्ठ मतदाताओं को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम मनीषा एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. रवि रंजन के द्वारा पाग व दोपट्टे से सम्मानित किया गया।

1

सम्मानित होनेवाले वरिष्ठ मतदाताओं में मुंद्रिका देवी (90), शकुंतला देवी (89), बिजल देवी (92) एवं देवचन्द्र मिश्र (85) शामिल रहे। इस दौरान एसडीएम के द्वारा सम्मानित सभी वरिष्ठ मतदाताओं को स्वस्थ एवं शतायु होने की कामना की गई, साथ ही वहां उपस्थित सभी युवाओं से आह्वान किया गया कि 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे सभी युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराना चाहिये। 

2

जिससे कि लोकतंत्र की मजबूती में उनकी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग से क्षेत्र के उन प्रतिनिधियों का चयन होता है जो वार्ड से लेकर देश के विकास के प्रतिनिधित्व करने का काम करता है।जितना अधिक मतदान होता है उतना ही बेहतर प्रतिनिधि चुनकर आते हैं जो सामुदायिक विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते हैं। 

वहीं बीडीओ डॉ. रविरंजन ने मतदान की महत्ता के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी और हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में भागेदारी सुनिश्चित करने को प्रेरित किया. मौके पर पंसस आशुतोष कुमार झा, जयसुंदर मिश्र, अमित कुमार झा व मकसूद आलम समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post