बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार के सेवानिवृत्त होने पर बीआरसी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने किया। वहीं, संचालन पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव व शिक्षक अविनाश कुमार ने संयुक्त रुप से किया। विदाई के अवसर पर मौजूद शिक्षकों व अधिकारियों ने बीईओ को पाग दोपट्टा व फूल मालाओं से सम्मानित किया और बेहतर भविष्य की कामना की।

1

बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कहा कि, सरकारी नौकरी में अगर आप बेहतर ढंग से सरकार के निर्देशों का पालन कर अपने दायित्व से निर्वहन होते है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। बेनीपट्टी ब्लॉक के 31 पंचायत और नगर पंचायत के सभी सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाये रखना, ये साबित करता है कि, आप ने बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग की। जिसका प्रतिफल आपको दिखाई दे रहा है। स्कूलों में बेहतर शिक्षा का माहौल शिक्षक और वहां के प्रबुद्धजन बनाते है, लेकिन, उसे प्रेरित पदाधिकारी ही करते है। नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार ने बीईओ के बेहतर व सुखद भविष्य की कामना की।

2

इस मौके पर शिक्षक संघ के द्वारा बीईओ को अंग वस्त्र देकर विदाई दी गयी। बीईओ ने कहा कि, बेनीपट्टी में सभी शिक्षक व अधिकारियों के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था बेहतर ढंग से हुई। छात्रों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाता था। मौके पर बीपीआरओ मधुकर कुमार, संजीव कुमार, आशीष कुमार, इंद्रजीत कुमार, विनोद यादव, राकेश चौधरी, मकसूद आलम, अशोक कुमार, ललित नारायण दास, निर्भय कुमार, तृप्त नारायण राम, अमित कुमार, कमल यादव, अनिल कुमार साफी, मनोज प्रधान, प्रवीण कुमार, लाल पासवान, मनोज कामत, फिरोज आलम, लालबाबू सिंह, शालिग्राम यादव, ललन ठाकुर, सचिन कुमार, विजय कुमार, शंकर राय, फिरन साफी आदि शिक्षक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post