मधुबनी। रहिका थाना पुलिस ने बाइक पर चुलाई देसी शराब लेकर तस्करी को जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के बेलाही मंगा टोल के बुधन मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया के रूप में बताई जा रही है।
1
मिली जानकारी के अनुसार रहिका पुलिस को सूचना मिली की एक युवक बाइक पर देसी चुलाई शराब लेकर मिठौली होते हुए जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच तस्कर का इंतजार करने लग गयी।
2
बताया जा रहा है कि कुछ ही देर के बाद एक बाइक पर दो गैलन रखकर तस्कर गुजरा। पुलिस ने जांच के लिए रोक तलाशी लिया तो दोनों गैलन से करीब 20 लीटर चुलाई देसी शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बाइक को जब्त कर लिया गया। रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।
Follow @BjBikash