बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने गुरुवार को बेनीपट्टी प्रखंड के बेतौना पंचायत की जांच की। इस दौरान डीपीआरओ ने चावल गोदाम परिसर में पंचायत के विकासात्मक योजनाओं की फ़ाइल का अवलोकन किया। डीपीआरओ ने आम सभा की प्रस्ताव पंजी, पंद्रहवीं वित्त आयोग की संचिका, षष्टम वित्त आयोग की फाइल, सात निश्चय योजना की फ़ाइल का गहन अवलोकन किया।
1
अभिलेखों की जांच के बाद डीपीआरओ बेतौना के वार्ड नं-05 में हुई गली-नाली योजना की जांच की। जांच के दौरान गली नाली की लंबाई-चौड़ाई व गुणवत्ता की जांच की गई। नाला में फीता डालकर उसकी गहराई का भी जांच किया गया।
2
वार्ड नं-07 में जल नल योजना की जांच की गई। इस दौरान डीपीआरओ ने कई योजनाओं की अभिलेख को जांच के लिए रख लिया। पंद्रहवीं वित्त आयोग की राशि से निर्मित धीरज लाल के घर से नवकी पोखर तक पक्का नाला निर्माण की जांच की। इस योजना को भी फीता से मापी की गई। मिली जानकारी के अनुसार डीपीआरओ ने करीब चार से पांच योजनाओं की गहन जांच की। इस दौरान प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार चौधरी, तत्कालीन जेई वर्तिका सिंह आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash