बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को एसडीपीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। जिसमें चालू महीने में होनेवाले विभिन्न पर्व त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में विशेष रूप से सजग रहने, विधि व शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण पर फोकस रखने, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, अभियान चलाकर तस्करों और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, गुंडा परेड करवाने, जनता दरबार से आये हुए आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, केस डायरी अद्यतन संधारित करने, ससमय गश्ती निकालने व वाहन जांच करने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
1
इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि इस महीने में गणेश पूजनोत्सव व श्री कृष्ण जन्माष्टमी समेत कई पर्व त्योहार होने हैं, जो अब नजदीक है़. इसीलिए सभी एसएचओ अपने अपने क्षेत्रों में पैनी नजर बनाये रखें और शांतिपूर्ण माहौल में मेले को संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहारों की आड़ में उपद्रवी तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं। इसलिये ऐसे वक्त में विशेष तौर पर असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर भी नजर रखें। एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को लंबित कांडों के निष्पादन में तत्परता लाने और अभियान चलाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
2
उन्होंने जनता दरबार व वरीय अधिकारियों के कार्यालय से आये आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सक्रिय रहने को निर्देश कीं। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और रोजाना वाहन जांच करे। समय से एसआर कांडों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आरके निराला, पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद, साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, मधवापुर एसएचओ राजकुमार मंडल, हरलाखी एसएचओ अनोज कुमार, खिरहर एसएचओ सुप्रिया कुमारी व रीडर रंजीत कुमार सहित अन्य थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash