बेनीपट्टी(मधुबनी)। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर बेनीपट्टी अंचल के बेतौना में अतिक्रमण खाली कराया गया। सोमवार की सुबह सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, सीआई ध्रुव मंडल, राजस्व कर्मचारी व पुलिस अधिकारी बेतौना के शमशान स्थल पर पहुँच कर चिन्हित अतिक्रमणकारी के द्वारा निर्माण कराये गए जगहों पर जेसीबी चला कर खाली कराया गया। इस दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए बेनीपट्टी थाना पुलिस व दर्जनों पुलिस बल लगे थे।
1
मिली जानकारी के अनुसार बेतौना के शमशान स्थल जो करीब एक बिघ्घा 07 कट्ठा रकबा में फैला हुआ था। जिस पर कुछ लोगों ने घर व अन्य निर्माण कार्य कर अतिक्रमण कर लिया था। जिस स्थल को खाली कराने के लिए बेतौना के भागचंद्र झा अधिकारियों को आवेदन देते रहे। आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे पटना उच्च न्यायालय का रुख किये। जहां से न्यायालय के द्वारा उक्त जमीन को खाली कराने का आदेश दिया गया था।
2
इससे पूर्व भी करीब चार माह पूर्व उक्त स्थल को खाली कराया गया था। जहां आवेदक के द्वारा पूर्णरूप से अतिक्रमण खाली नहीं कराए जाने का आरोप लगा अधिकारियों को आवेदन दिया गया था। ऐसे में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमित जगह को पूर्णरूप से खाली कराया गया। आवेदक भागचंद्र झा ने बताया कि आज की कार्रवाई से वे पूर्णरूप से संतुष्ट है।
Follow @BjBikash