बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने बीते रविवार की शाम में बलाइन झोझी गांव के पास मुख्य सड़क से दो बाइक के साथ 370 बोतल शराब बरामद की है।
1
मिली जानकारी के अनुसार थाना के पीएसआइ निरंजन कुमार गश्ती दल के साथ गश्ती वाहन से बलाइन गांव की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में झोझी और बलाइन गांव के बीच मुख्य सड़क पर पुलिस की गाड़ी को दूर से ही आता देख दोनों शराब तस्कर अपनी-अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले।
2
इस बाबत अरेर थाना के प्रभारी एसएचओ हरदयाल सिंह ने बताया कि शराब और मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने ले आया गया है और फरार हुए तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है।
Follow @BjBikash