बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम मनीषा के अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय पोषण माह के कार्ययोजना के उद्देश्य को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को एसडीएम ने बताया कि ये राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा।
1
कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे स्थानीय भोजन की ओर थीम पर कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान चलेगा। इसमें जनसहभागिता और आपसी समन्वय अहम है। इससे ही कुपोषण को खत्म किया जा सकता है।
2
एसडीएम ने कहा कि इस अभियान में आंगनबाड़ी केंद्र के जरिये जागरूक कार्यक्रम भी किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा इसका प्रचार प्रसार हो। ताकि, लोगों में कुपोषण को लेकर जागरूकता आये। बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, सीडीपीओ व सभी एलएस मौजूद थे।
Follow @BjBikash