बासोपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत के सिराही गांव के घाट टोल के वार्ड नं 10 में बिजली करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम बली सहनी पिता चलितर सहनी वार्ड नं 10 घाट टोल सिराही निवासी के रूप में किया गया है।
1
बताया जा रहा है की युवक कटैया पंचायत के ग्राम कचहरी का पंच भी था। जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर का बिजली ठीक कर रहा था। उस दौरान बिजली नही था। युवक जैसे ही बिजली के नंगे तार को स्पर्श किया।अचानक बिजली आ गया।युवक करंट के चपेट में आ गया।
घर के लोगों ने आनन फानन में युवक को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।शव को घर पर लाते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
2
घटना की सूचना विधायक प्रतिनिधि संजय महतो को दिया गया।विधायक प्रतिनिधि ने मृतक के घर पर पहुंचकर आर्थिक सहायता किया।वही विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने बताया कि घटना की सूचना बासोपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित बिजली विभाग को दी गई है। युवक के तीन बच्चे व एक बच्ची है।
Follow @BjBikash