जयनगर(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
1
बीडीओ ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट कचरा उठाव निपटाव निष्पादन के तहत सभी पंद्रहो पंचायतों में कचरा उठाव हेतु सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों ने बैठक में भाग लिया। डब्ल्यू पीओ के लिए जिस पंचायतों में एनओसी प्राप्त हैं।
2
वहां डब्ल्यूपीओ निर्माण कार्य कराने की बात कही गई । जिन पंचायतों में एनओसी अब तक नहीं लिया गया वे जल्द एनओसी प्राप्त करने की बात कही गई ।प्रखंड के तीन पंचायतों में पङवा बेलही, रजौली एवं बेलही पूर्वी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चालू है। जबकि अन्य पंचायतों में कार्य योजनाओं में गति लाने के लिए डब्लू पीओ निर्माण कार्य हेतु लेआउट करवाते हुए कार्य निर्माण कराने का आदेश दिया है।
बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी अरुण कुमार, प्रखंड समन्वय कंचन कुमारी, सीआई सत्य नारायण साफि, सभी पंचायत सचिव व हल्का कर्मचारियों के अलावे मुखिया विमला देवी, मो. जियाउद्दीन, लाल बिहारी मंडल, महेश यादव, शम्भु महतो, संतोष मंडल, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, अनिल सिंह व पंचायत के स्वच्छता प्रवेक्षक उपस्थित थे।
Follow @BjBikash