बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से लोग त्रस्त हो गए है। बिजली तार झुके होने और लुंज-पुंज व्यवस्था को दुरुस्त करने के आवेदन पर अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोए रहते है। ऐसा ही एक मामला, फिलहाल बेनीपट्टी के नागदह-बलाईन पंचायत में देखने को मिला है। जहां एक किसान को बिजली का झटका लग गया। ग्रामीणों व परिजनों ने आनन फानन में डॉक्टर के पास से गए। जहां उनका इलाज हो रहा है।
1
नागदह-बलाईन पंचायत के वार्ड नं-05 निवासी रीझन सहनी को गुरुवार की दोपहर बिजली का झटका लग गया। जब वे खेत में खाद डालने के लिए घर से निकले थे।
2
परिजनों ने बताया कि उनके गांव में लगे ट्रांसफार्मर के इर्द गिर्द जंगली लत्ती सब लगा हुआ है। जिसके बगल में हरा पेड़ भी है। ट्रांसफार्मर पर लटके तार पर भी जंगली लत्ती लटक रहा है। जिसके संपर्क में कई पेड़-पौधा है। इसी पेड़ के संपर्क में आने से वृद्ध जख्मी हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर को साफ कराने व तार को दुरुस्त कराने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है। बावजूद, विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। जिसके खामियाजा आये दिन लोगों को उठाना पड़ रहा है।
Follow @BjBikash