मधुबनी। मंगलवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से संबंध अखिल भारतीय अग्रगामी किसान सभा जिला कमेटी के द्वारा जिला समाहरणालय पर 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया । जिसका नेतृत्व गणेश यादव ने किया। वहीं धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कुमार झा ने किया।
1
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड प्रेम कुमार झा राज्य कमेटी सदस्य ने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगे हैं और इस धरना के माध्यम से जिला प्रशासन से कहना चाहेंगे कि हमारी मांगों की सूची अपने माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं। हमारी मांगे हैं मधुबनी जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए। किसानों को बीमा का राशि द रहिका कोऑपरेटिव बैंक से भुगतान किया जाए।
डीजल अनुदान की प्रक्रिया किसानों के लिए सरल किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा बिहार में भी लागू किया जाए और जिले के सभी स्टेट बोर्डिंग को चालू किया जाए साथ ही पक्का नाला का निर्माण कर खेत तक पानी पहुंचाया जाए।
2
इन सभी मांगों को लेकर के हम लोगों ने एक दिवसीय धरना दिए हैं और अगर हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है तो आने वाले दिनों में इस तरह का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर नवल किशोर यादव, जिला अध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह, जिला महासचिव, बेचन राम ,जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, जिला कमेटी सदस्य, बृहस्पति सदाय, गुड्डू मंडल, पंकज झा, कुनकुन सदाय, रामू चौधरी, बलवीर राम, राजेंद्र चौपाल, शिवनंदन राम ,शंकर पासवान, जगदेव पासवान, मोहम्मद मुस्तकीम, सोनधारी राम ,पंचू पासवान, गंगा प्रसाद सदाय,दिपक पासवान, अखिलेश झा, बिजली राम, कुमा देवी, शीला देवी, हसवुल खातून ,मलभोगीया देवी, सुकनी देवी, सुमित्रा देवी , सहित सैकड़ों महिला पुरुष साथी भाग लिए।
Follow @BjBikash