बिस्फी(मधुबनी)। राज्य स्तरीय वन महोत्सव सह जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिस्फी, मध्य विद्यालय दूरजोलिया, छोरहिया,बरहा,घेपुरा, परसौनी, मध्य विद्यालय खंगरैठा,शिवौल,जफरा, ईटहर,दुल्हा सहित सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया।
1
इस मौके पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जल जल संरक्षण सहित कई विषयों पर विद्यालयों में बच्चों के बीच रंगोली वाद-विवाद खेलकद निबंध प्रतियोगिता के साथ संगीत का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थिति छात्र छात्रों को पौधा से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी विद्यालय प्रधानों एवं शिक्षकों के द्वारा दिया गया।
2
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि सभी विद्यालयों पर वन महोत्सव मनाया गया है. वही वृक्ष लगाने को लेकर बच्चों अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया है. इस मौके पर विद्यालय प्रधान शंकर पाठक विकास ठाकुर, राजेश कुमार झा नंदकिशोर झा विनोद कुमार झा बीणा कुमारी, उषा कुमारी, हेमंत कुमार झा उर्फ मुन्ना, अशोक साफी, पवन कुमार, पूनम रानी,मदन साफी,सहित विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने पौधारोपण किया गया।
Follow @BjBikash