लदनियां(मधुबनी)। लदनियां थाना क्षेत्र के खाजेडीह चौक पर मंगलवार को दिन के करीब एक बजे सत्यदेव कामत की चाय दुकान में आग लगने से आवासीय घर समेत लाखों रुपये के सम्पति जलकर खाक हो गये।
1
लोगों ने अग्निशमन की गाड़ी आने पर भारी मशक्कत बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्नि पीड़ित गुमटी मालिक देवकांत कामत के अनुसार अगलगी घटना चाय दुकान में लगने से हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक सत्यदेव कामत ग्राहकों के लिए अपनी दुकान में चाय बना रहा था। चाय बनाने क्रम में आग लग गई। आग की लपेट इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। आग में सत्यदेव कामत के आवासीय घर सहित दुकान, प्रभु दास के मोटरसाइकिल गैरेज एवं देवकांत कामत के गुमती सहित समान जलकर राख हो गई।
2
अग्नि पीड़ितों सहित प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि अग्निशमन गाड़ी आने के बाद लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाये। अगलगी घटना में सत्यदेव कामत के आवासीय घर व दुकान सहित करीब 3 लाख रुपये के समान, प्रभु दास के गैरेज सहित करीब पौने दो लाख एवं देवकांत कामत के 35 हजार रुपये के समान जलकर खाक हो गये।
Follow @BjBikash