बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसपी सुशील कुमार ने बुधवार को बेनीपट्टी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना से संबंधित सभी प्रकार का अभिलेख का अवलोकन किया और जहां त्रुटि पाई गई वहां आगे से सुधार करने के निर्देश एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए।
1
साथ ही लंबित कांडों में प्रगति, अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा कांडों में अब तक की गई कार्रवाई आदि की समीक्षा भी एसपी ने की। एसपी ने लंबित कांडों का निष्पादन अविलंब करने के सख्त निर्देश कांडों के आईओ को दिए। एसपी ने स्पष्ट कहा कि कांडों के ससमय निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
2
इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को संगीन कांडों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, शराब कारोबारियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने, आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर उपद्रवी व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उस पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने, मुहर्रम जुलूस का रूट वेरिफिकेशन करने, डीजी संचालकों के साथ मीटिंग कर उसे अपना डीजे भाड़ा पर नहीं देने की हिदायत देने सहित कई अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर बेनीपट्टी के एसडीपीओ नेहा कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।
Follow @BjBikash