बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में पदाधिकारियों, मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक हुईं। जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये डब्ल्यूपीयू निर्माण के लिये जमीन का चयन करने, एनओसी प्राप्त करने, स्थल भ्रमण कर जायजा लेने व मिट्टीकरण कार्य का समेकित प्रतिवेदन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। 

1

इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि जिन पंचायतों में डब्लूपीयू निर्माण हो चुका है और चालू हैं उन पंचायतों में घर-घर से कचरा उठाव व निस्तारण के उपयोगिता राशि के तौर पर प्रत्येक घरों से 30 रुपये प्रतिमाह उपयोगिता शुल्क वसूली भी सुनिश्चित करें। 

ताकि स्वछता कर्मियों को ससमय वेतन मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि कचरा प्रबंधन अभियान स्वच्छता के मामले में लोगों का व्यवहार परिवर्तन का एक सकारात्मक प्रयास है और लोगों में जागृति आने पर ही उनके व्यवहार बदलाव हो सकता है, इसलिए सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक भी करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में डब्लूपीयू निर्माण लंबित है। वहां के मुखिया, पंचायत सचिव सीओ से समन्वय स्थापित कर सुयोग्य भूमि का चयन कर एनओसी प्राप्त कर लें, ताकि जल्द से जल्द डब्लूपीयू निर्माण आरंभ हो सके। बैठक में एसडीएम मनीषा, बीडीओ डा. रवि रंजन, सीओ उमेश शर्मा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक त्रिलोक झा, मुखिया राजेंद्र मिश्र, अमरेंद्र मिश्र सुगन, रीझन ठाकुर, कमलदेव पासवान, सुजीत कामत, कारी साह, मुखिया प्रतिनिधि प्रेमशंकर राय, मो. फारूक, पंचायत सचिव रामस्वार्थ ठाकुर, प्रमोद चौधरी, कुशेश्वर पासवान, कृष्णदेव गिरी, प्रमोद राय, अंकित राज, राकेश कुमार, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, नवनीत कुमार तिवारी, रवि कुमार, मंटू कुमार, उज्जवल ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post