जयनगर(मधुबनी)। जिले के बासोपट्टी के एक युवक को रील्स महंगा पड़ गया। युवक की मौत रील्स बना रहे बाइक के ठोकर से हो गयी। मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना के कटैया वार्ड नं-04 के नरेश राम का पंद्रह वर्षीय पुत्र अमन राम के रूप में हुई है।
1
दरअसल, देवधा के सिंगराही एनएच-227 पर गुरुवार की शाम कुछ नेपाली युवक बाइक पर स्टंट करते हुए रील्स बना रहे था, ओर मृतक अपने घर से स्कूली कार्यो कर जयनगर से लौट रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक नेपाली युवक को रील्स बनाते देखने के लिए रुक गया। इसी दौरान युवक को बाइक से ठोकर लग गयी।
ठोकर लगते ही युवक अचेत हो गया। जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों ने जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मधुबनी रेफर कर दिया। इलाज के लिए जाते समय युवक की मौत हो गयी।
2
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोट लग गयी थी। जिसके कारण बेहोश हो गया था। उधर, घटना में शामिल नेपाल के धनुषा जिले के बैदेही गांव के जिबछ साह को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, अन्य दो के फरार होने की बात सामने आ रही है।
Follow @BjBikash