मधुबनी। जिले के खुटौना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी ललमनिया थाना के वीरपुर वार्ड नं-09 के मोहन राम के पुत्र रुद्र नारायण राम है।
1
मिली जानकारी के अनुसार कार से शराब ले जाने की सूचना खुटौना पुलिस को लग चुकी थी। सूचना के सत्यापन के लिए पदाधिकारी पहुँच कर रेड की कार्रवाई की। जहां से 162 लीटर देसी शराब जब्त हुई।
2
शराब जब्त होते ही पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
खुटौना एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में कांड अंकित कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash