लदनियां(मधुबनी)। सीओ लदनियां निशीथ नन्दन ने सोमवार को शिविर आयोजित कर पद्मा गांव के 9 भूमिहीनों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया। मौके पर पद्मा पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार पासवान, प्रभारी सीआई अवधेश कुमार एवं अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक जीबछ कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
1
उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देश के मुताबिक सोमवार को अंचल कार्यालय में भूमिहीन जरूरतमंद महिलाओं के लिए शिविर आयोजित किया गया।
2
शिविर में पद्मा गांव के राम कुमारी देवी पति लक्ष्मण सदाय,तुनिता देवी पति पुलकित सदाय, चन्देसरी देवी पति गोपी सदाय, सावित्री देवी पति जीतू सदाय , आशा देवी पति बुधन सदाय, भुल्ली देवी पति रामदेव सदाय, श्रीबती देवी पति फनीलाल सदाय एवं कैली देवी पति मणिक लाल सदाय सहित अन्य लाभुकों के बीच वासगीत पर्चा वितरण किया गया।
Follow @BjBikash