बिस्फी(मधुबनी)। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रखंड के बलहा घाट जाने वाली सड़क को बिस्फी पुलिस प्रशासन के द्वारा सोमवार को जेसीबी से खाली करवाया गया.।जिसमें कुल 14 लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए प्रशासन के द्वारा तीन मजिस्ट्रेट को बहाल किया गया था।
1
मजिस्ट्रेट के रूप में पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, प्रभारी सीओ पूजा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, औंसी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
2
प्रभारी सीओ पूजा कुमारी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर सड़क मार्ग से उगना महादेव के ऊपर जलाभिषेक करने को लेकर जाने वाली यह मुख्य मार्ग है। जिसे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था।
शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमण मुक्त कर सड़क बनाने की मांग की थी। इसी के आलोक में एसडीएम मनीषा ने अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया था।
Follow @BjBikash