बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड नं-12 की पार्षद अंजली देवी ने शुक्रवार को बेनीपट्टी बिजली विभाग के प्रभारी कनीय विधुत अभियंता को आवेदन देकर बिजली समस्या को खत्म करने को कहा है।
अंजली ने बताया कि उनके वार्ड में बिजली की समस्या काफी विकराल है। लोगों के घरों और छप्पर के ऊपर से तार गुजर रहा है। जिसके कारण लोग भयभीत रहते है कि, कब कोई घटना हो जाये। इसकी जानकारी मौखिक तौर पर विभाग को दी गयी। अब लिखित दिया गया है। इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
अंजली ने दिए आवेदन में बताया है कि उनके वार्ड में बिजली तार बांस के सहारे लटक रहा है। पूरे वार्ड में कवरयुक्त तार लगाने की मांग की है।
Follow @BjBikash