बेनीपट्टी के गंगुली मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पंचायत सचिव व पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सामूहिक शौचालय का उद्घाटन किया। शौचालय का उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित किया।
1
पंचायत सचिव अंकित राज ने बताया कि इस सामूहिक शौचालय के निर्माण के लिए पांच लाख दस हजार रुपये खर्च किये गए। इससे यहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। शौचालय में पानी टंकी भी लगाया गया है और बाहर हाथ-पैर की सफाई के लिए नल भी लगा दिए गए है।
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11 के पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ने बताया कि यहां के छात्रों और आम लोगों को शौचालय नहीं होने से काफी दिक्कतें हो रही थी। इस समस्या को खत्म करने के लिए यहां के शिक्षकों से बात कर शौचालय का निर्माण कराया गया।
2
इससे पूर्व आयोजको ने पंचायत समिति सदस्य उषा देवी, स्कूल के एचएम शोभा देवी, पंचायत सचिव अंकित राज, सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड सदस्य दिलीप झा, संतोष झा को पाग दोपट्टा व फूल माला देकर सम्मानित किया।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर राय व स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
Follow @BjBikash