मधुबनी। जिले के लौकही थाना क्षेत्र के अटरी से नारी गांव जाने वाली मुख्य सड़क के कोसी नहर के समीप हुए लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है। कांड में पुलिस ने अबतक तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। धराये गए अपराधी लौकही के नारी गांव के अशोक मुखिया,राजीव मुखिया व राम उद्गार मुखिया को जेल भेज दिया है।
1
कांड के उद्भेदन की जानकारी साझा करते हुए फुलपरास एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि गत 03 जुलाई के रात्रि में अपराधियों ने अटरी से नारी जाने वाली सड़क के कोसी नहर के समीप करियौत गांव के विवेक कुमार व कुलदीप राय को चाकू का भय दिखाकर अपराधियों ने मारपीट कर मोटरसाइकिल, मोबाइल व 5800 नगद लूट लिया था। लूट को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
2
एसडीपीओ ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने कांड में संलिप्त तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर पैसे भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अपराधियो के पास से पल्सर बाइक, मोबाइल, 2500 रुपये व एक चाकू बरामद किया है।
Follow @BjBikash