बासोपट्टी(मधुबनी)।बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन बाइक पर ले जा रहे 600 बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर गांव निवासी बब्लू ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार वही दूसरे व्यक्ति का नाम बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतरपट्टी गांव निवासी सुखदेव राम के 30 वर्षीय पुत्र उमेश राम के रूप में किया गया है।
1
वही फरार हुए शराब कारोबारी की भी पहचान हो गयी है। जानकारी के अनुसार बासोपट्टी थाना के PSI गौरव कुमार सशस्त्र बलों के साथ गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बासोपट्टी के कर्पूरी चौक पहुंचे।
2
जहां कारोबारी नेपाली देसी-विदेशी शराब लेकर सोहपुर की ओर से बासोपट्टी की ओर आ रहे था। तीनो शराब तस्कर ने पुलिस को दूर से ही देख शराब समेत वाहन को छोड़ भागने का प्रयास किया।लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash