मधुबनी। जयनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर कमला पुल नदी के रास्ते शराब का खेप लेकर गुजरने वाले है। जिसकी सूचना तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के निर्देशण में ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष जयनगर आशुतोष रंजन को दिया गया।
1
सूचना पाते ही कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर कमला पुल नदी के पास उक्त शराब का खेप आने का इंतजार किया जाने लगा। थोड़ी देर मे कुछ व्यक्ति रस्सी से बोरा बँधा हुआ नदी के रास्ते दक्षिण डोरवार के तरफ ले जा रहा था, जिसे गठित टीम द्वारा नदी में शराब के खेप के साथ जा रहे तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया गया। तथा वे पानी एंव अंधेरा का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गये।
2
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा नदी में प्रवेश कर पानी के बहाव से प्लास्टिक के 13 बोरा को बाहर निकाला। तथा खोल कर देखने पर उसमें रखा कुल 85 कार्टन में 2550 बोतल प्रत्येक 300 एमएल का कुल 765 लीटर सौफी नेपाली देशी शराब बरामद किया गया। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष जयनगर सह ट्रेनी डीएसपी आशुतोष रंजन परि. पु.अ.नि. शुभम कुमार,पैंथर सिपाही दिलीप कुमार पुलिस,सिपाही शुभम कुमार सिंह, चुनचुन राम चंदन कुमार, प्रवीण कुमार शामिल थे।
Follow @BjBikash