मधुबनी। जयनगर मे एक चोरी के अभियुक्त को जयनगर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल जयनगर के वाटरवेज चौक के कारी महरा अपने घर में सोये थे। रात्रि करीब 2 बजे उठे, तो देखे कि घर मे रखा बक्सा से साडी, साया, ब्लॉउज, गहना एवं अन्य सामान गायब था। जिसकी सूचना कारी महरा ने प्रशिक्षु डीएसपी सह एसएचओ आशुतोष रंजन को दी।
1
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जयनगर एसएचओ ने पैंथर सिपाही को उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात जयनगर थाना के पैंथर सिपाही घटनास्थल पर जाकर त्वरीय कार्रवाई करते हुए कारी महरा के सहयोग से चोरी कर भाग रहे देवधा के मो. अकरम को चोरी किये गये सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पकड़ाये प्राथमिकी अभियुक्त मो. अकरम को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है।
2
इस टीम में सिपाही दिलीप कुमार जयनगर थाना, शुभम कुमार सिंह जयनगर थाना, चुनचुन राम जयनगर,चंदन कुमार, प्रवीण कुमार शामिल थे।
Follow @BjBikash