रहिका(मधुबनी)। रहिका थाना क्षेत्र के रहिका पेट्रोल के समीप गुरुवार की सुबह बिजली की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, आक्रोशित लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है।
1
उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुबनी-रहिका जानेवाली सड़क को जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, रहिका थाना को घटना की जानकारी दी गयी, जिसके बाद रहिका थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए और ग्रामीणों को समझा कर जाम खत्म कराया।
वही इस घटना में मृतक बच्चे की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के राम बहादुर यादव के 10 वर्षीय पुत्र गोलू यादव के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है । पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली की तार गिरी हुई थी । जिसकी जानकारी मिस्त्री को दी गयी थी। बावजूद, तार को दुरुस्त नहीं किया गया था।
2
सुबह बच्चा स्कूल जाने के लिए निकला उसी वक्त बिजली की तार जो जमीन पर गिरी पड़ी हुई थी उसने करंट होने की वजह से बच्चा उस तार की चपेट में आ गया जिसके बाद उस बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Follow @BjBikash