बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के परजुआर पंचायत में कचहरी सचिव, मुखिया व जिप सदस्य की चल रही कथित तनातनी में अब लोकपाल पदाधिकारी की एंट्री हो गयी है। मंगलवार को जिप सदस्य अलका झा के परिवाद के आलोक में स्थलीय जांच के लिए पहुँचे लोकपाल पदाधिकारी के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। लोकपाल ने मंगलवार को जांच से वापसी के क्रम में अरेर थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
1
दिए गए आवेदन में लोकपाल पदाधिकारी जगदेव भिंडवार ने जिप सदस्य अलका झा, प्रतिनिधि मुकेश कुमार झा, सुंदर कांत मिश्र, परशुराम मिश्र,विनय कुमार झा व मनोज कुमार झा पर सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न किये जाने, लोकपाल के साथ गाली गलौज किये जाने, जान से मारने की धमकी दिए जाने, विभागीय गाड़ी पर प्रहार किए जाने व अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है।
2
गौरतलब है कि मंगलवार को लोकपाल के जांच के दौरान जमकर हो-हंगामा हुआ। एक तरफ जहां मुखिया व जिप सदस्य व उनदोनो के प्रतिनिधियों के बीच गर्मागर्म बहस हो रही थी। इसी दौरान निष्पक्ष जांच नहीं किये जाने व लोकपाल के द्वारा पैसे लेकर जांच किये जाने का आरोप लगा जिप सदस्य, जिप प्रतिनिधि व उनके समर्थक लोकपाल के खिलाफ नारेबाजी की। जिससे माहौल काफी खराब हो गया था।
अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि लोकपाल अधिकारी के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash