बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी के टीपीसी भवन सभागार में  श्रावण के भैरवा मेला एवं बक़रीद पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मनीषा ने किया। एसडीएम मनीषा ने कहा कि हर पर्व हमें भाईचारे का संदेश देता है। 

1

हमलोगों को हमेशा पर्व में एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए। भैरवा में कभी कुछ अशांति हुई है तो अब हमें उसे भूल जाना चाहिए। विगत कई वर्षों से यहां दोनों सम्प्रदाय के लोग जलाभिषेक कराने में मदद करते रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है इस बार भी लोग शांतिपूर्वक जलाभिषेक संपन्न करायेंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन भी शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराने के लिए पूर्ण सजग है।किसी भी व्यक्ति को यदि किसी तरह की सूचना मिलती है तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए। उन्होंने कहा पूर्व में बनाये गये गाइडलाइन के अनुसार ही जलाभिषेक किया जाएगा। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जहां तक जलाभिषेक करने की समय की बात है यह स्थिति पर निर्भर करेगा।

डीएसपी नेहा कुमारी कहा कि आगामी 29 जून को बक़रीद पर्व मनाया जाएगा। वैसे बक़रीद पर्व हमें शांति का संदेश देता है। इसके वावजूद संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील के साथ साथ चौक चौराहों पर भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे। प्रशासन पूर्ण सजग है एवं हर जगह हम भी अपने सूत्र रख रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करेंगे तो पुलिस उक्त व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। 

कार्यक्रम को बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पूजा कुमारी, बीपीआरओ चन्द्रदेव प्रसाद,प्रमुख रीता कुमारी, मदन यादव मुखिया संघ अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील यादव,उप प्रमुख मो इसराइल,मो अकरम, शालिग्राम यादव, अविनाश पासवान, अमरेश झा,हीरालाल यादव,सतीश प्रसाद मेहता,उदगार यादव, के साथ पुलिस इंस्पेक्टर आरके निराला, थानाध्यक्ष राजकुमार राय ,पतौना ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post