लदनियां(मधुबनी)। थाना पुलिस ने गुरुवार को संध्या गस्ती दौरान गजहरा नवटोली गांव में सुकदेव पाल के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाल निर्मित 3 हजार 22 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने सीआई लदनियां के नेतृत्व में कमरा को सील कर दिया है।
1
लदनिया एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, गुरुवार की शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि गजहरा नवटोली गांव में सुकदेव पाल के मकान में भारी मात्रा में बोरियों में शराब छुपाकर रखा है।
2
सूचना मिलते ही संध्या गस्ती में निकले एएसआई सच्चिदानंद सिंह को दलबल के साथ मौके पर भेजा। उन्होंने कहा छापेमारी में सुकदेव पाल के मकान वाली कमरा में छापेमारी कर नेपाल निर्मित 2578 देसी एवं 444 अंग्रेजी कुल 3 हजार 22 बोतल शराब जब्त किया।
उन्होंने बताया कि जब्त शराब शातिर शराब तस्कर किशोरी पाल का है। जो इसी गांव का रहने वाला है। जो सुकदेव पाल से किराया पर मकान का कमरा लिया था। जहां भारी मात्रा में शराब रखा था। वहीं पुलिस ने सीआई अवधेश कुमार के मौजूदगी में कमरा सील कर दिया है।
इस बाबत एएसआई सच्चिदानंद सिंह के लिखित बयान पर लदनियां थाना में केस दर्ज किया गया है। केस में मकान मालिक सुकदेव पाल एवं शराब तस्कर किशोरी पाल को नामजद आरोपी बनाया है।
Follow @BjBikash