जयनगर(मधुबनी)थाना क्षेत्र के बलुआ टोल कोसी नहर प्रमंडल कालोनी के जर्जर भवन में शुक्रवार की रात गुम हुई एक 8 वर्षीय नाबालिग युवती का शव संदेहास्पद हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। 

1

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद थाना एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के देखरेख में शव को मृतका के परिजनों को सौंपते हुए पुलिस के मौजूदगी में कमला नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर मृतका के पिता बलुआ टोल वार्ड नंबर 3 निवासी राज कुमार सदाय के बयान पर थाने में गांव के एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 

2

दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार को मैं और मेरी पत्नी काम करने के लिए घर से बाहर गई थी। मेरी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी एवं वहीं से गुम हो गई। काफ़ी खोजबीन करने के बाद नहीं मिला। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 277/23 दर्ज करते हुए नामजद बलुआ टोल निवासी सुशील कुमार पिता सत्तो राय को गिरफ्तार किया । 

गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर उसके निशानदेही पर एक अन्य आरोपी देवधा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी ओम प्रकाश झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार  युवक से पूछताछ करने पर युवक ने नाबालिक युवती की हत्या कर शव को कोसी कालोनी के जर्जर भवन में रखने की बात बताई । 

पुलिस ने गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के संदेहास्पद हालत में मिलने पर लोगों के द्वारा नाबालिक के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या करने की बात कही जा रही है। 

घटना को लेकर एसपी पहुंचे जयनगर 

थाना क्षेत्र के बलुआ टोल में नाबालिग की हत्या मामले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जयनगर थाने पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों एवं फिंगर प्रिंट टीम के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के बलुआ टोल निवासी राज कुमार सदाय ने अपनी नाबालिक पुत्री के गुम होने मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपी उसे के ग्रामीण सुशील राय को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर नाबालिक युवती की हत्या उसके घर के समीप एक खंडर में करने की बात बताई गई। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने मृतका के शव को बरामद किया। पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर एसपी ने सामुहिक दुष्कर्म मामले को लेकर मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। 

पिता का मित्र निकला हत्यारा

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुशील कुमार ग्रामीण होने के नाते मृतका के पिता राज कुमार सदाय का मित्र था। ग्रामीण होने के कारण काफी पुराना दोस्ताना संबंध होने पर मृतका के घर आना-जाना होता था। घर से लगाव का फायदा उठा कर आरोपी सुशील राय ने मृतका को गुरुवार को बहला फुसला कर घर के समीप कोसी कालोनी के खंडर भवन में ले जाकर हत्या कर दिया। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post