बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन सभागार में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर रैपिड एक्शन फोर्स बी 114 के कमान्डेंट श्रीकुमार ब्रजेश ने किया।
1
उन्होंने कहा कि हमलोगों को हमेशा अफवाह से बचना चाहिए। छोटी छोटी बातों को हमेशा नज़र अंदाज़ करना चाहिए। इसके साथ फेक न्यूज़ से भी बचना चाहिए। यदि आपके पास कोई समाचार आता है तो पहले उसकी सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए।
हम यहां इसलिए आये है कि स्थानीय पुलिस को हमेशा गांव घर के छोटे मोटे झंझटों से ही फुर्सत नहीं मिल पाती है।अभी सासाराम, नालन्दा, में उपद्रव हुआ तो बात आगे बढ़ गई। फिर हमलोगों को भी जाना पड़ा। हम आपलोगो से यही कहना चाहते हैं कि आपके यहां भी यदि कोई वारदात होने की जानकारी मिले तो हमें तुरंत सुचना दीजिए।
2
हम समस्या का तुरंत समाधान करेंगे। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ चन्द्रदेव प्रसाद,थानाध्यक्ष राजकुमार राय, मुखिया मो कपिल, सुशील यादव,टेकनाथ यादव,मो अकरम,मो आलम, आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash