बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी के पतौना ओपी क्षेत्र के नरसाम-उसराही मुख्य पथ पर एक पब्लिक स्कूल के समीप एक छह चकिया ट्रक के खड़ी होने की गुप्त सूचना पतौना पुलिस को मिली।
1
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर गाड़ी की तलाशी की। तलाशी के दौरान 5316 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। ओपीध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने गाड़ी सहित शराब को थाना पर ले लाया।पुलिस को देखकर गाड़ी चालक भागने में सफल रहा।
2
इस क्रम में एक अपाची बाइक भी पकड़ी गई। पुलिस का कहना है कि अपाची चालक लाइनर का काम कर रहा था जो पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस बाइक भी थाना पर ले आई। पुलिस का कहना है कि अपाची बाइक के जब्त होने से मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा कि लोगों को इस कारोबार से बाज आना चाहिए। प्रशासन शराबबंदी को लेकर काफी गंभीर है।
पुलिस प्रशासन जब्त किए गए ट्रक मालिक, अपाची चालक को अविलम्ब गिरफ्तार कर लेगें। मौके पर एसआई राकेश कुमार, एएसआई राजेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।