बिस्फी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के चहुटा गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। युवक अर्जुन महतो को टेंगारी से अचानक हमला कर दिए जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
1
घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घायल युवक अर्जुन महतो को पहले पास की एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया। उसे बेहतर इलाज के लिए बिस्फी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर अर्जुन महतो की मां राधा देवी के आवेदन पर गुड्डू महतो सहित तीन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
2
बिस्फी थाना के एसएचओ राज कुमार राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।