बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बाजार के उप डाकघर के समीप मुख्य सड़क पर गंदा पानी के बहाव को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम के निर्देश पर शनिवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्रकुमार मंडल व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद दल बल के साथ सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय के सामने गली में घुसकर गंदा पानी फेंकने वालों को चिन्हित किया।
1
चिन्हित किये जाने के बाद सभी घर के मुख्य सदस्य को बुलाकर गंदा पानी फेंकने से मना किया। अधिकारियों ने कहा कि, इस तरह के कृत्य सहन नहीं किया जाएगा। जब गंदा पानी जमा करने के लिए सोख्ता का निर्माण हुआ है, तब किस परिस्थियों में गंदा पानी सड़क पर फेंकते है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि, इस तरह गंदा पानी फेंका गया तो अब कार्रवाई होगी।
2
ईओ ने कहा कि, अगर सोख्ता भर जाता है तो नगर पंचायत को सूचना करे, हम पानी निकासी कराएंगे, लेकिन, किसी भी सूरत में सड़क पर पानी नहीं फेंकना है। मौके पर अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद आदि थे।
Follow @BjBikash