बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के परजुआर पंचायत के बलहा में कथित जल संसाधन विभाग के जमीन पर हुई मिट्टी खनन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। विभाग के सहायक अभियंता शिवम कुमार पांडेय के द्वारा कचहरी सचिव पप्पू झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद अब उक्त जमीन का कथित भूस्वामी सामने आया है। गांव के हरिदेव झा ने दावा किया है कि, उक्त जमीन उनके पूर्वज ने लिया था।
1
उन्होंने कहा कि उनके जमीन के नाम पर कुछ लोग घटिया राजनीति कर रहे है।
वहीं, कचहरी सचिव पप्पू झा ने भी सफाई देते हुए जिला परिषद व उनके प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है। मुखिया पम्मी कुमारी ने बताया कि गत वर्ष हरिदेव झा के द्वारा स्टाम्प पर लिखित आवेदन दिया गया। उनका कहना था की, उक्त जमीन पर योजना के माध्यम से अमृत सरोबर बनाये। जिस पर आम सभा में स्वीकृत कराया गया। गत एक से डेढ़ माह से यहां मिट्टी खनन हो रहा था। आखिर, उस वक्त क्यों नहीं आपत्ति किया गया। मुखिया ने कहा कि, इस मामले में बेवजह उनके पति को बदनाम किया जा रहा है। जबकि, वे कई दिनों से कोटा में थे।
2
उधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद शनिवार को कांड के आईओ अभिनव सिंह भारती ने जांच शुरू कर दी है। उक्त स्थल का जायजा लेकर कथित भूस्वामी से भी पक्ष लिया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी लगातार क्षेत्र में पहुँच छानबीन कर रहे है।
Follow @BjBikash