बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी अंचल के जफरा में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है।बिस्फी के प्रभारी सीओ पूजा कुमारी ने पुलिस अधिकारियों के सहयोग से वर्षो से अतिक्रमित सरकारी जमीन को शांतिपूर्ण ढंग से खाली करा दिया है।
1
दरअसल, उक्त अतिक्रमण का मामला स्थानीय मुकेश शर्मा ने लोक शिकायत में दर्ज कराया था। दर्ज मामले के अनुसार विशेश्वर चौपाल के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमित घर बना लिया गया था,मामले की सुनवाई के पश्चात लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला देते हुए अतिक्रमित भूमि को खाली करवाने का आदेश सीओ को दिया था।
जिसके आलोक में सीओ के द्वारा इस संदर्भ में अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर जमीन खाली करने को आदेश दिया था, इसके वावजूद भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा खाली नही की गई।
2
न्यायालय के आदेश के बाद सीओ पूजा कुमारी,सीआई रमण कुमार ने बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय ,पतौना ओपी अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा , औंसी ओपी सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल का गठन कर बुलडोजर चला भूमि को खाली करा दी।
Follow @BjBikash