जयनगर(मधुबनी)।
बिहार राज्य किसान सभा बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन, एडवा, डीवाईएफआई ,एसएफआई ,एआईएलयू, सीआईटीयू जयनगर शाखा के द्वारा मंगलवार को 17 सूत्रीं मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया।

1

किसान सभा नेता कृष्ण देव यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महिला खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद को अविलंब इस्तीफा दिला कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 

अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने एवं दो वर्षो में हुए दाखिल खारिज की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पदाधिकारी के उपर उचित कानूनी कारवाई किया जाना चाहिए। 

2

खाद बीज विकेताओं द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने एवं कृषि कार्य हेतु विधुत फीडर के अंतर्गत 4 माह से बंद विधुत आपूर्ति को अविलंब चालू किया जाए। 

अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में बंद नलकूप को अविलंब चालू करने एवं कमला नहर के पूर्वी कैनाल से सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। जयनगर देवधा सङक पर चलने वाली सभी छोटी बङी वाहनों का किराया तालिका निर्धारित किया जाना चाहिए। ताकि यात्रियों को लाभ मिलेगा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आसपास आम लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जाना चाहिए।कार्यक्रम को किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार यादव, उमाशंकर यादव, शंकर यादव,सुनील कुमार सिंह, मंजू देवी, मीना देवी, राजवती देवी, आत्मा राम, शिला देवी, पंकज पोद्दार ,मुकेश कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में लोगों ने संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post