बाबूबरही(मधुबनी)। बाबूबरही बीडीओ राधा रमन मुरारी ने सर्रा पंचायत की वार्ड एक के पूर्व वार्ड सदस्य रामाशीष पासवान और वार्ड सचिव चंदेश्वर पासवान के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य के चार लाख 30 हजार रुपए गबन व अनियमितता करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
1
अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेश आलोक में कार्रवाई की गई है। पंचायत की योजना संख्या तीन 2018-19 दुखी साह घर से सुल्तान के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य नहीं किया गया है।
सड़क की प्राक्कलन 10 लाख 12 हजार है। इससे 4 लाख 30 हजार रुपए राशि निकासी की गई है, और इसके विरुद्ध स्थल पर कोई कार्य नहीं किया गया है।एसएचओ राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
2
बाबूबरही बीडीओ राधारमण मुरारी ने सोनमती पंचायत की वार्ड 11 के पूर्व वार्ड सदस्य पप्पू ताप्ती और सचिव जयप्रकाश कामत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दो अलग अलग नाम की एक योजना फाइल में पूर्ण है और धरातल पर नहीं रहने के आरोप है। रामकृष्ण कामत द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में जारी आदेश के आलोक में कार्रवाई की गई है।
Follow @BjBikash