मधुबनी। मधुबनी नगर निगम के चुनाव को लेकर शनिवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्त्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान एमएसयू ने नगर निगम के प्रत्याशी शंकर झा को समर्थन दिए जाने की घोषणा की।
1
मिथिलावादी नेताओ ने कहा कि मधुबनी में व्याप्त कुव्यवस्था, अराजकता एवं अफसरशाही को दूर करने हेतु ऐसे उम्मीदवार को जीतकर आना आवश्यक है। जिसके विजन में मधुबनी का सर्वागीण विकास हो। शहर की समस्या से जो परिचय हो, गरीबो का सहारा बन शहर का सौंदर्यीकरण व आधुनिकरण कर सकें।
2
नगर निगम के स्कूल व अस्पताल की समुचित व्यवस्था हो। जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण, राष्ट्रीय महासचिव प्रियरंजन पाण्डे, प्रवेश झा, जिला महासचिव सुदर्शन झा, पूर्व जिला महासचिव राजन झा, गोपाल चौधरी, शिवेंद्र वत्स, आशीष झा चुन्नू , अजय यादव, ऋषि सिंह, अजीत झा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash