बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के समाजसेवी भाग्य नारायण मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर प्रशासन से जाम की समस्या से निजात के लिए बस और ऑटो पड़ाव निर्माण की मांग की है। श्री मिश्रा ने कहा है कि, अतिक्रमण पर निष्पक्ष मापी कर कार्रवाई के साथ बाजार को जाम मुक्त करना भी नगर पंचायत का दायित्व है। 

1

इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन को बेनीपट्टी मुख्यालय में बस और ऑटो स्टैंड का निर्माण कराना चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा कि, जहां-जहां प्रशासन के द्वारा गत महीने में अतिक्रमण खाली कराया गया, वहां भी जाम लग रही है, खासकर, लग्न के दिनों में बाजार घंटो जाम में फंसा रहा। बेनीपट्टी में अनुमंडलीय हॉस्पिटल संचालित है, कई जगहों से मरीज इलाज के लिए बेनीपट्टी आते है। ऐसे में कभी भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

2

इसलिए, प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या के निदान के लिए ठोस पहल करते हुए पड़ाव की व्यवस्था करना चाहिए। वहीं, मुख्य सड़कों पर जल्द स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था करें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post