बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के मुख्य सड़क के सीमांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है। अंचल अमीन के उपस्थिति में सड़कों की मापी की जा रही है। मापी के उपरांत, नगर पंचायत प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी। उक्त मापी एसडीएम के आदेश पर कराई जा रही है।
1
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्रकुमार मंडल ने अतिक्रमण पर कार्रवाई के संबंध में एसडीएम को पत्र लिखकर बाजार के सीमांकन पर बल दिया था। जिसके आलोक में एसडीएम ने सीओ को पत्र भेजकर तत्काल मापी और पैमाइश कराने को कहा था।
2
गौरतलब है कि गत डेढ़ माह पूर्व नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी। सड़क के किनारे वर्षो से अतिक्रमित स्थलों को जेसीबी से हटा कर मुक्त कराया जा रहा था। इसी बीच बाजार के व्यवसायियों ने प्रशासन पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को आवेदन दिया था। व्यवसायियों ने सही ढंग से सीमांकन करा अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुनः अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीएम को आवेदन दिया था। बताया जा रहा है कि दो से तीन दिनों मापी और पैमाइश करा रिपोर्ट नगर पंचायत के कार्यालय को सौंप दी जाएगी। जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त अभियान फिर शुरू की जाएगी।
Follow @BjBikash