बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बर्री पंचायत के वार्ड नं-07 में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हो गए है। बर्री-फुलबरिया मुख्य पथ पर जलजमाव हो जाने से पैदल चलना मुश्किल है। वहीं, बाइक सवार कब दुर्घटना के शिकार हो जाएंगे, ये कहना मुश्किल है।
1
ग्रामीणों ने इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवेदन भेजकर जलजमाव के समस्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई करने और नाला खुलवाने की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वार्ड नं-07 अनुसूचित जाति मुहल्ले में बिहार सरकार के रास्ते को मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क पर अभी दो से ढाई फीट जलजमाव बना हुआ है। मानसून में परेशानी बढ़ेगी। जबकि, बर्री से फुलबरिया, रजघट्टा, बाजितपुर आदि गांव के लोगों का आवाजाही के लिए एकमात्र पथ है। जिसे गांव के मो.सुहैब के द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है।
2
ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से राजस्व कर्मचारी को भेज जांच कराए जाने के बाद कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Follow @BjBikash