बेनीपट्टी(मधुबनी)।  कलुआही प्रखंड के पाली मोहन गांव में रविवार को निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। राजधानी पटना के प्रसिद्द पालीका विनायक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी झा मृणाल के पिता स्व. सुदिष्ट नारायण झा की स्मृति में इस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में जरूरतमंद मरीज पहुंचे और निःशुल्क परामर्श के साथ दवाई प्राप्त किये।

1

पाली मोहन गांव स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में मेडिकल कैंप आयोजन को लेकर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, पालीका विनायक हॉस्पिटल के कई चिकित्सकों के साथ-साथ बिहार कई प्रसिद्ध चिकित्सकों की मौजूदगी के कारण दिन भर कैंप में लोगों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक मरीज कैंप में पहुंचकर स्वास्थ्य परामर्श के साथ दवाई प्राप्त करते रहे।

इस दौरान निदेशक डॉ. बी झा मृणाल के अलावे, कार्डियोलॉजीस्ट डॉ आशिष कुमार झा, फिजिसियन डॉ. सुशान्त कुमार, डॉ. भावना झा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोकानन्द झा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण केशव, ज्ञानेकोलोजीस्ट डॉ. एकता, डॉ. विणा कुमारी, सर्जन डॉ. चंदन, दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ, यूरोलोजिस्ट डॉ. किशलय, प्रभारी डॉ. सुधाकर मिश्रा मौजूद रहें।

2

इस आयोजन को लेकर डॉ मृणाल ने बताया कि पिताजी का गांव से हमेशा लगाव रहा साथ ही उनकी हमेशा से इच्छा रही कि हरसंभव मानव सेवा हो। आज वह हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनके बताये रास्तों पर चलना ही हम सबके लिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यही वजह है कि आज उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब ने पैतृक पाली मोहन गांव में मेडिकल कैंप लगाकार क्षेत्र के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने की कोशिस की है। इसी तरह हमारी कोशिस है कि स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचाया जाए जिसको लेकर हमलोग लगातार प्रयासरत रहते हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post