बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट के केरवा गांव में ग्रामीणों ने साहरघाट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस के आलाधिकारी से तत्काल साहरघाट एसएचओ पर कार्रवाई करने और हत्याकांड में संलिप्त नामजदों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द उनके मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग जनांदोलन करेंगे।
1
ग्रामीणों ने साहरघाट पुलिस पर शराब तस्करों से सांठगांठ रखने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि, पुलिस तस्करों से पैसा लेकर शराब की तस्करी कराती है। इसी के चक्कर में केरवा गांव के प्रदीप कुमार यादव की हत्या कर शव को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर-माधोपुर के बाबा कुट्टी के समीप फेंक दिया गया था।
2
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदीप अक्सर शराब तस्करी की सूचना पुलिस को देता था। जिसके नाम का खुलासा पुलिस ने तस्करों के बीच कर दी। जिससे प्रदीप यादव की हत्या तस्करों ने कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि, शराब तस्करों के कारण उनका पूरा गांव भयभीत रहता है। कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। ग्रामीणों ने साहरघाट थाना के एसएचओ और सहायक अवर निरीक्षक अनिल सिंह के मोबाइल कॉल डिटेल्स निकलवाने की और गांव में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है।
साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया है।
Follow @BjBikash